मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

गीतिका और तोमर

गीतिका (Hindi Poetry - Geetika)

गीतिका (Geetika) छब्बीस मात्राओं का मात्रिक छन्द होता है। चौदह और बारह मात्राओं पर यति तथा अन्त में लघु गुरु होता है।

उदाहरण -

धर्म के मग में अधर्मी से कभी डरना नहीं।
चेतकर चलना कुमारग में कदम धरना नहीं।
शुद्ध भावों में भयानक भावना भरना नहीं।
ज्ञानवर्धक लेख लिखने में कमी करना नहीं॥

तोमर (Hindi Poetry - Tomr)

तोमर (Tomr) छन्द प्रत्येक चरण में बारह मात्राएँ होती हैं तथा अन्त में गुरु लघु होता है।

उदाहरण -

तब चले बान कराल। फुँकरत जनु बहु ब्याल॥
कोपेउ समर श्रीराम। चले विशिख निसित निकाम॥

2 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदी हमारी पहिचान है हिंदी ने मेरा जीवन संवार दिया जय हिंदी मेरी माँ

    जवाब देंहटाएं
  2. हिंदी हमारी पहिचान है हिंदी ने मेरा जीवन संवार दिया जय हिंदी मेरी माँ

    जवाब देंहटाएं